भोपाल। राधारमणग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट्स में विगत दिवस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का ओरिएण्टेशन प्रोग्राम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों का स्वागत किया गया एवं उनके आने वाले चार वर्षाें के अकादमिक सत्र एवं उनके भविष्य की रूपरेखा पर विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री ने समूह के विभिन्न कालेजों में मौजूद सुविधाओं एवं उनकी की उपलब्धियों के बारे में बताया। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। इसके साथ ही ग्रुप की भावी योजनाओं के बारे मंें बताया। इस अवसर पर समूह के पाँचों कालेजों के डायरेक्टर्स ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर जूनियर साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त श्री मोहित त्रिपाठी ने बताया कि 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग कालेज का चयन करना था तो सबने राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स का नाम सुझाया था। आज यहाँ आने के बाद यह साबित हो गया कि समूह में आने का मेरा निर्णय सही था। इसी प्रकार असम से आये विश्वजीत ने बताया कि समूह में एडमिशन लेने से पहले काफी रिसर्च किया था आज यहाँ आने के एक माह बाद ऐसा लग रहा है ंिक ‘‘जैसे यह मेरा घर है’’ सारे फेकल्टी काफी फ्रेण्डली हैं एवं काफी अच्छे से चीजोें को एक्सप्लेन किया जाता है।