भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों ने विगत दिवस सारणी स्थित सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट का औद्योगिक भ्रमण किया। समूह के मेकेनिकल इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से आयोजित इस भ्रमण के दौरान प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को पावर प्लांट की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने बिजली निर्माण के इस विशाल प्लांट के आरंभिक विभागों जैसे बायलर फीड से लेकर बिजली के अंतिम उत्पादन तक के टरबाइन, कूलिंग टावर व सीएचपी प्लांट आदि के कामकाज को गहराई से समझा व अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
इस औद्योगिक भ्रमण पर टिप्पणी करते हुए समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमणों से विद्यार्थियों को किसी भी औद्योगिक इकाई के कामकाज की व्यावहारिक जानकारी मिलती है जिसका लाभ उन्हें नौकरी के लिए दिए जाने वाले साक्षात्कार तथा नौकरी मिल जाने पर कुशलतापूर्वक कार्य करने के रूप में मिलता है