महिला शिक्षक के साथ हुई लूट के विरोध में NSUI ने रेल मंत्री का पुतला फॅूका

भोपाल। आज एन.एस.यू आई के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ज़िला उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह के नेतृत्व में एम.पी.नगर चैराहा पर रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभू का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।

ज़िला उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने कहा कि हमारे देश में अच्छे दिनों की शुरूवात हो गई है पहले स्लीपर क्लास में लूटपाट हुआ करती थी आज ए.सी कोच में भी लूटपाट होना शुरू हो गई है मोदी सरकार हर स्तर पर विफल साबित हो रही है। महामहिम राष्ट्रपति जी से सम्मान प्राप्त करने जा रही शिक्षिका पर सरे आम समता एक्सप्रेस के ए.सी कोच में बदमाशों द्वारा लूटपाट कर हमला किया जाता है वह भी शिक्षक दिवस के पूर्व इससे मोदी सरकार की रेल यात्रियों की सुरक्षा नीति पर सवाल उठता है।

आगे प्रशांत सिंह ने कहा कि जहाॅ-जहाॅ इन भगवा ब्रिगेड की सरकार है वहाॅ इसी प्रकार अराजक्ता का माहौल बना हुआ है हम इसकी पुरज़ोर निन्दा करते हैं और यह माॅग करते हैं कि देश के नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था का इन्तज़ाम पुख़्ता किया जाए अन्यथा देश की जनता इस नाकारा और निकम्मी सरकार को उखाड़ फैकेगी।

इस अवसर पर मुख्यरूप से छात्र नेता वरूण गोस्वामी, एन.एस.यू.आई ज़िला महासचिव राहुल रघुवंशी, ज़िला सचिव ऋशभ अग्रवाल, छात्र नेता चंदन वर्मा, अमरदीप घोसरे, दुर्गेश यादव, रोहित, सौरभ, अजय, दानिश, संजीव, सुरेश, सुशील, दीपक, राजीव, मोहन, सोनू, राजकुमार, मुकेश, अंशुल, आलोक, रामेश्वर, रमेश, दिनेश आदि उपस्थित थे।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top