गर्भवती हो गई गर्लफ्रेंड तो भाग गया इंजीनियरिंग स्टूडेंट

गोरखपुर। बिना ब्याही मां बनी एक युवती इन दिनों अपने बच्चे को पिता का नाम दिलाने के हिलए दर दर भटक रही है। एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और जब वो गर्भवती हुई तो मुकर गया।

बरवापट्टी थाने के एक गांव का रंजीत तिवारी नामक युवक कानपुर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है। उसका अपने गांव की सजातीय लड़की से प्रेम संबंध हो गया था। रंजीत छुट्टी में जब भी गांव आता वह अपनी प्रेमिका के साथ काफी समय बिताता था इस बीच दोनों में शारीरिक संबंध भी बने, जिससे युवती गर्भवती हो गई।

आरोप है कि युवक ने प्रेमका गर्भपात भी कराने की भी कोशिश की, लेकिन ज्‍यादा दिन का गर्भ होने के चलते डॉक्‍टरों ने ऐसा करने से मना कर दिया। मां बनने के बाद रंजीत उससे दूरी बनाने लगा।

बिन ब्‍याही मां बनने पर लड़की के परिवार वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया। इसके बाद युवती ने अपने मासूम बच्चे को उसकी पहचान और रंजीत को सबक सिखाने के लिये अभियान शुरू कर दिया है। युवती ने अपने परिजनों के साथ ही पूरे गांव को रंजीत की कारगुजारी बता दी, जिसके बाद गांव में पंचायत बैठी, लेकिन उसमें भी कोई निर्णय नहीं हो पाया। रंजीत के पिता ने युवती को 50 हजार रुपए देकर चुप रहने की बात कही, लेकिन युवती बच्‍चे को उसके पिता का नाम दिलाने पर अड़ी है। 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top