नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी जब 18 वर्ष की थी जब लड़के उनमें दिलचस्पी नहीं लेते थे। यह बात उन्होंने खुद बताई। सनी लियोन ने कहा कि वह 18 बरस की होने तक अल्हड़ टाइप की और औसत दर्जे की लड़की थी। सनी ने अपने एक बयान में कहा, ‘मैं कॉलेज के दौरान औसत दर्जे की छात्रा रही। लेकिन मैं कारोबार और मार्केटिंग की शौकीन थी। मैं किशोरावस्था में बेवकूफ-सी थी और मेरे कोई ज्यादा दोस्त नहीं थे।’
उन्होंने कहा, ‘मैं वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप में काम करने के अलावा और भी बहुत कुछ करना जानती थी। आमतौर पर 18 से 19 साल की लड़की इतना कुछ नहीं जानती है। यह भी बता दूं कि 18 की होने तक किसी लड़के को मुझमें दिलचस्पी नहीं थी।’