टी 20 में भारत की ऐतिहासिक जीत

मेलबर्न : रोहित शर्मा और विराट कोहली के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से भारत ने आज यहां आस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में 27 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर नया इतिहास रचा. 

आस्ट्रेलियाई सरजमी पर किसी भी प्रारुप में द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत की यह पहली जीत है. वनडे श्रृंखला के शुरुआती चार मैच हारने के बाद भारत ने आखिरी वनडे और उसके बाद लगातार दो टी20 मैच जीते. रोहित और विराट के अर्धशतकों की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 184 रन बनाये. 

जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. कप्तान आरोन फिंच (74) के अलावा उसका कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. इससे पहले फार्म में चल रहे रोहित और विराट ने आक्रामक बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया. रोहित ने 47 गेंद में 60 रन बनाये जबकि कोहली 33 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे. यह स्कोर एमसीजी पर टी20 मैच में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है. 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top