
इसके साथ ही कंपनी की यहां असेंबल होने वाली मोटरसाइकिल माडलों की संख्या आठ हो जाएगी. कंपनी भारत में 13 मॉडल बेचती है. हार्ले डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रम पाहवा ने कहा कि कंपनी की भारत में अपनी विकास गाथा को अगले स्तर पर ले जाने के लिए रणनीतिक उत्पाद योजना है.
क्या है खास
Harley Davidson 1200 Custom में 1,200cc, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है . यह इंजन 3,750rpm पर 96Nm अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है. बाइक पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है. फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर की है. विशेषज्ञों की माने तो कंपनी ने SuperLow और Fatboy Special बंद होने के बाद इस बाइक को भारतीय बाजार में उतारा है.सबसे खास बात है कि हार्ले डेवसन
स्पोर्टसटर को भारत में ही असेंबल करेगी.