
राम माधवानी की फिल्म में 30 वर्षीय सोनम भारत की सबसे युवा अशोक चक्र विजेता 23 वर्षीय नीरजा भनोट की भूमिका में दिखेंगी। जीवनी आधारित इस फिल्म में नीरजा की अनकही कहानी होगी जिसमें 1986 में लीबियाई आतंकवादियों द्वारा कराची में अपहृत किए गए ‘पैन एम 73’ की विमान की फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा की बहादुरी को दिखाया जाएगा, जिन्होंने अपनी जान गंवाकर भी 359 यात्रियों के जीवन की रक्षा की।
सूत्रों ने बताया कि फिल्म नीरजा एक खास फिल्म है। सोनम ने बीती रात को अपनी फिल्म के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। फिल्म में जानी मानी अभिनेत्री शबाना आज़मी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी।