
मगर नॉमिनेट होने की वजह से शनिवार रात उन्हें जनता के वोट के आधार पर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। प्रिया को ऋषभ सिन्हा, कीथ सिकेरा, रोशे राव और मंदना करीमी के मुकाबले कम वोट मिले।
कहा जा रहा है कि बिग बॉस के इतिहास में प्रिया पहली फाइनलिस्ट हैं, जो फिनाले से पहले ही इलिमिनेट हो गईं। उन्हें शुक्रवार को फाइनलिस्ट घोषित किया गया था।
दरअसल, इन दिनों 'बिग बॉस' के एक्स-कंटेस्टेंट इमाम सिद्दकी घर में नजर आ रहे हैं। उनके एक टास्क के दौरान ही प्रिया और ऋषभ को फिनाले के लिए 'मोस्ट डिजर्विंग कैंडिटेट' माना गया। मगर जनता के फैसला के आगे किसी की चलती है।
प्रिया जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाईं, जिसकी वजह से वो टॉप फाइव में शामिल नहीं हो सकीं। अक्षय कुमार और निम्रत कौर अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' का प्रमोशन करने 'बिग बॉस' पहुंचे थे और जाते-जाते अपने साथ प्रिया को ले गए।
अब उनके जाने के बाद प्रिंस, मंदाना, रोशेल, कीथ और ऋषभ रह गए हैं। अब देखते हैं 23 जनवरी को 'बिग बॉस' की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है।