थ्रिलर फिल्म,'आखरी सौदा-दी लास्ट डील' 29 अप्रैल को रिलीज़ होगी

मुंबई। 'SILVER NINE MOVIES' के बैनर तले बनी सोशल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म,'AAKHRI SOUDA -THE LAST DEAL' के निर्माता मुकेश मल्होत्रा और पदमाकर अठावले है और इसके लेखक और निर्देशक संदीप कुमार है। यह फिल्म 29 अप्रैल 2016 को पूरे भारत में रिलीज़ हो रही है।

फिल्म,'आखरी सौदा - दी लास्ट डील' एक सोशल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसकी कहानी एक लड़के धीरज से शुरू होती है, जोकि एक नौकरी करता है और एक आमिर बाप की बेटी पायल से प्यार करता है। जो लड़की के पिता को पसंद नहीं होता है और बाद में लड़की घर छोड़कर चली जाती है और धीरज से शादी करके दोनों अपनी जिंदगी आराम से गुजारते रहते है। एक दिन अचानक पायल बेहोश होकर गिर जाती है, और डॉक्टर के पास जाने पर पता चलता है उसको ब्रेन ट्यूमर है,जल्दी ही ऑपरेशन करना होगा और उसके लिया पंद्रह लाख लगेगा। जिसके लिए धीरज काफी कोशिश करता है और निराशा हाथ लगती है। लेकिन अचानक एक दिन कॉलेज के  एक दोस्त मोंटी खन्ना से मुलाकात होती है, जोकि एक अमीर लड़की मोनिका से शादी करके अमीर बन जाता है। और वह एक शर्त पर धीरज की मदद करने को तैयार हो जाता है। इसी बीच मोंटी की बीबी मोनिका का क़त्ल हो जाता है और धीरज गिरफ्तार हो जाता है। आगे क्या होता है ? मोंटी की शर्त क्या थी? क्या धीरज रिहा होता है और क्या उसकी बीबी ठीक होती है ? यह फिल्म देखने के बाद है पता चलेगा।

'सिल्वर नाइन मूवीस' के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता मुकेश मल्होत्रा, पदमाकर अठावले है और इसके लेखक और निर्देशक संदीप कुमार है। इसमें संगीत राजा अली का, कैमरावर्क शर्मा का है। इसके मुख्या कलाकार आर्यन चोपड़ा, जुबेर के खान ( बालाजी के धारावाहिक 'कसम' फेम),तन्वी अरोरा,सोनिया बाजवा,पूजा,पैंटली,नीतू सिंह,मुस्ताक खान, एहसान खान, निर्मल, देव मल्होत्रा इत्यादि हैं। यह फिल्म २९ अप्रैल २०१६ को पूरे भारत में रिलीज़ हो रही है।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top