मुंबई। फिल्म और टी. वी. में अपनी कला का जौहर दिखाने वाले विंदू दारा सिंह अब लोगो को हिंदी कॉमेडी नाटक 'हैलो डार्लिंग' नज़र आएंगे। यह नाटक पहले पंजाबी में होता था, अब पहली बार इसका प्रीमियर हिंदी में रविवार ८ मई २०१६ को मुंबई के बांद्रा में स्थित 'रंग शारदा आडिटोरियम ' में किया जायेगा।जिसके निर्माता-निर्देशक योगेश संघवी है और इसके लेखक मीर मुनीर है। इसमें फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शीबा, पायल गोगा कपूर, विभा भगत, मनीष अरोरा और विंदू दारा सिंह इत्यादि हैं। विंदू दारा सिंह कहते है," यह बहुत कॉमेडी नाटक है। मिया बीबी को एक दूसरे पर विश्वास करना चाहिए और एक दूसरे से बेवफाई नहीं करना चाहिए। यही हमलोगो ने लोगो को कॉमेडी के जरिये बड़े अच्छे ढंग से बताया है। "