
योग अनुसंधान परिषद के इस पुनीत कार्य को सुबह से ही खासा प्रतिसाद मिला। परिषद के समर्पित सदस्य, क्षेत्रवासी और अन्य गणमान्य नागरिक योग अनुसंधान परिषद पहुंचे और खुशी खुशी रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान और पश्चात दानदाताओं के चेहरे पर आत्मसंतुष्टि और प्रसन्नता साफ दिखी जो किसी नेक काम करने के बाद स्वभाविक रूप से अनुभव होती है। परिषद के अध्यक्ष सिकंदर अ हमद ने सबसे पहले रक्तदान किया, इसके बाद तो वहां मौजूद रक्तदाताओं मेंपहले मैं, पहले मैं की होड़ लग गई।
योग अनुसंधान परिषद के महासचिव सुनील सोनी के मुताबिक सामाजिक सरोकारों में संस्था की सदैव सक्रिय और प्रीाावी भागीदारी रही है। मानव सेवा संस्था का पवित्र उद्देश्य है और इसे लेकर निरंतर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती हैं। समय समय पर चिकित्सा शिविर, जांच और जागरुकता शिविरों के आयोजन किए जाते हैं। संस्था की स्थापना का आज 25वां वर्ष है। इस शुभ अवसर पर संस्था के संरक्षक सदस्य विजेश लूनावत, कोषाध्यक्ष लितेंद्र मारण, निशंत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एचपी जायसवाल, संरक्षक सदस्य ठाकुरलाल शर्मा, रविशंकर वर्मा के मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित किया गया है। श्री सोनी के मुताबिक शिविर में रक्त हमीदिया अस्पताल में गरीब मरीजों और जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक प्रबंधन द्वारा सिंहस्थ महाकुंभ में साधु-संत और श्रद्धालुओं के भी मुहैया कराया जाएगा। श्री सोनी के मुताबिक सिंहस्थ महाकुंभ बाबा महाकाल की छत्रछाया में संपादित हो रहा है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष और व्यक्तिगत दिलचस्पी के चलते सरकार द्वारा सिंहस्थ में सेवा और सुविधा से संबंधित हर प्रकार के जरूरी इंतजाम किए गए हैं। योग अनुसंधन परिषद द्वारा भी इस विराट आध्यात्मिक सांस्कृतिक आयोजन में रक्तदान शिविर के माध्यम से अपना अति लघु सहयोग समर्पित किया गया है।