
नुक्कड़ नाटक मे गीतो व कहानी के माध्यम से विद्यार्थिजल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे थे । आम जनता ने रैली व नुक्कड़ नाटक की काफी सराहना की । बचो ने पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, जल है तो कल है व बूँददृबूँद बचाओ आदि जल संरक्षण के नारे लगाए । नुक्कड़ नाटक की समाह्यि पर आम जन से स्प्रिंगवुड स्कूल के बचो द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्ष संरक्षण की अपील की ।
इसके पात विद्यालय में कई अन्य तरह के आयोजन किए गए । जिसमें विद्यालय के छात्रो के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसी तरह कक्षा छटी से आठवीं के विद्यार्थियो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बचो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । चित्रो में छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धर्मेश चैहान, द्वितीय मानवी खले, तृतीय स्थान भूमि बंसल एवं आयुष ढलवानी और तुनष्का को सांत्वना पुरस्कार प्राह्य हुआ । कक्षा नवीं से दसवीं के विद्यार्थियो के लिए प्रश्नोत्तरी सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री एच.एन. मीणा (महाप्रबंधक अल्कॉलायड फैक्ट¬ी वक्र्स), विशिड्ढ अतिथि अस्टिेण्ड कमाण्डेंट श्री तरूण ढलवानी उपस्थित थे । प्रश्नोत्तरी के लिए चार समूह बनाए गए टीम ए, टीम बी, टीम सी, टीम डी । चारो समूहो मेंपर्यावरण से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए । अंत में विजेता टीम डी को प्रथम, टीम सी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया । टीम ए व बी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए । अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वंदना सेन ने सभी विजेता प्रतिभागियो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया ।