फ्यूचर स्पोर्ट्स क्लब का समर कैंप शुरू

भोपाल। फ्यूचर स्पोर्ट्स क्लब, लाऊखेड़ी एयरपोर्ट रोड पर शनिवार को भव्य रंगारंग समारोह में समर कैंप शुरू हुआ। जिसमें सैंकड़ों बच्चों ने क्रिकेट, बास्केट, बेडमिंटन, टेबल टेनिस व स्केटिंग की बारीकियां सीखीं।

फ्यूचर स्पोर्ट्स क्लब के संचालक विजय वाधवानी ने बताया कि भोपाल में पहली बार अति आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सवा दो एकड़ में क्लब को तैयार किया गया है जिसमें क्रिकेट, बास्केट, बेडमिंटन, टेबल टेनिस व स्केटिंग सिखाने के लिए कुशल एवं तकनीकी रूप से सक्षम कोच को रखा गया है। वाधवानी ने बताया कि एयरपोर्ट एरिया में अभी तक बच्चों को समर कैंप के जरिये हुनर सिखाने के लिए कोई भी क्लब नहीं था। इसी को ध्यान में रखते हुए यह क्लब तैयार किया गया है। बच्चों को घर से ले जाने व छोड़ऩे के लिए बस की भी व्यवस्था की गई है। स्पोट्र्स क्लब का समय सुबह 7 बजे से 10 बजे तक एवं शाम को 4 बजे से 7 बजे तक रखा गया है। क्लब के शुभारंभ में लगभग डेढ़ सैंकड़ा बच्चों ने भाग लिया। 

ये भी सुविधाएं मिलेंगी
विजय वाधवानी ने बताया कि शीघ्र ही क्लब में ऐरोबिक, योगा व सभी तरह के डांस सिखाने के लिए सुविधाएं शुरू की जाएंगी जिससे बच्चे सभी हुनर को सीखकर अपना कैरियर बना सकें।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top