
खेलकूद वर्ग में क्रिकेट, कैरम, कबड्डी, बेडमिंटन और शतरंज के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दिखलाई। सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत विद्यार्थियों ने तात्कालिक भाषण, गीत गायन, डांस, लघु नाटिका, रंगोली, मेहंदी व फ्लावर डेकोरेशन में भाग लिया। वहीं वैज्ञानिक वर्ग में क्विज, भाषण व पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान देश की जानी मानी फार्मास्युटिकल्स कंपनी ग्लेनमार्क के नासिक कार्यालय से आए डॉ. गौरव पाठक ने फार्मेसी के क्षेत्र में मौजूद रोजगार संभावनाओं व चुनौतियां विषय पर लैक्चर दिया। उन्होंने बताया कि फार्मेसी पास विद्यार्थी किन-किन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा संबंधित पदों के लिए विद्यार्थियों में किस तरह की योग्यताओं की मांग कंपनियों द्वारा की जाती है। बंसल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. सतीश नायक समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भी भेट किये गए।