
कंपनी से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, कम्युनिकेशन तथा पर्सनल इंटरव्यू के जरिए इस कैम्पस में शामिल विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया। अंत में इन चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले 6 विद्यार्थियों को अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
समूह में विगत तीन वर्षों में 287 कंपनियों ने विजिट कर 3352विद्यार्थियों को चयनित कर 4.2 लाख से लेकर 24 लाख रुपए तक के आकर्षक पैकेज पर नियुक्तियां प्रदान की। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है।