मुंबई। 'सिल्वर नाइन मूवीस' के बैनर तले बनी एक्शन,सस्पेंस,थ्रिलर से भरपूर संगीतमय रोमांटिक फिल्म,'आखरी सौदा - दी लास्ट डील' के निर्माता मुकेश मल्होत्रा और पदमाकर अठावले है और इसके लेखक और निर्देशक संदीप कुमार है।यह फिल्म १३ मई २०१६ को पूरे भारत में रिलीज़ हो रही है। १३ मई को कोई भी बड़ी फिल्म ना रिलीज़ होने के कारण यह फिल्म लोग पसंद करेंगे, ऐसा इसके निर्माता-निर्देशक का मानना है।इसके निर्देशक संदीप कुमार कहते है," इस फिल्म में आजकल के सभी फ़िल्मी मसाला है।इसका आइटम सांग ' सन्नो सबकी लगाएगी व्हाट...", रोमांटिक गीत 'आंखो में..','तेरी अदा तेरी नज़र' और डिस्को सांग 'आया आया.." लोगों को पसंद आयेगा। और फिल्म का कोर्ट सीन इस फिल्म की जान है। जोकि आधे घंटे का है,जिसमे वकील की भूमिका में रूही सिंह और कौशिक ने फिल्म में जान डाल दिया है।जिसे लोग जरूर पसंद करेंगे। इसमें कोई भी वल्गर सीन नहीं है, इसमें जो भी सीन डाला गया है, वह फिल्म की ज़रूरत के अनुसार है। मैं चाहूंगा कि लोग इसे एक बार जरूर देखे।यह एक बहुत अच्छी फिल्म है। "