
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो व रैम्प वॉक रहा। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में विदा ले रहीं छात्रा अंकिता चौहान को मिस फैयरवेल का खिताब दिया गया जबकि शैलेष जायसवाल मिस्टर फेयरवेल बने। अमृता शर्मा को मिस ईव से नवाजा गया जबकि पीयूष गुप्ता मिस्टर ईव बने। इसी प्रकार शानदार ड्रेस के लिए आकांक्षा श्री को मिस स्नेपी डे्रसर तो सूर्यकांत द्विवेदी को मिस्टर स्नेपी ड्रेसर पुरस्कार प्रदान किया गया। समूह के ब्राण्ड प्रमोशन अधिकारी सूर्यदेव सिंह तथा मुकेश दीक्षित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे।