सिवनी। सपना बघेल पिता श्री अशोक बघेल जैसवाल कॉलोनी निवासी ने सिवनी ब्लड डोनर्स की वेबसाइट में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन किया था, आज नंदनी झरिया को 1 यूनिट ब्लड लगना था तब टीम ने सपना बघेल से संपर्क किया सपना बघेल तुरंत जिला अस्पताल पहुचकर रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा की।