RADHARAMN STUDENT को phd CHAMBER of COMMERCE से मिला पुरस्कार

भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थी अनुराग गोस्वामी को पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के तहत पुरस्कृत किया गया है। अनुराग ने भारत को सुपरपावर बनाने में युवाओं की भूमिका विषय पर अपना निबंध लिखा था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अनुराग के निबंध का चयन किया गया। उन्हें हाल ही में होटल लेक व्यू अशोक होटल में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदेश के तकनीकी शिक्षा संचालक आशीष डोंगरे के हाथों प्राप्त हुआ। 

राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने अनुराग को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि वे आगे भी इसी तरह समूह का प्रतिनिधित्व कर अपनी प्रतिभा को निखारते रहें। 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top