
यूसीमास की 11वी मेटल अरिथमेटिक स्टेट लेवल कॉम्पिटशन इंदौर मैं आयोजित की गई जिसमें पूरे प्रदेश के लगभग 6000 बच्चों ने इस स्पर्धा मैं भाग लिया. जिसमें यूसीमास की अधिकृत संस्था श्री अबेकस अकेडमी मक्सी के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. संस्था के 67 विद्यार्थियों ने इस स्पर्धा मैं भाग लिया जिसमें कनिका बालकृष्ण चौधरी चैंपियन, हर्ष पाटीदार और शिवम् गामी फर्स्ट रनर अप , दिव्या गामी सेकंड रनर अप, भवी जैन, हस्ती जांगिड़, प्रिया चौधरी थर्ड रनर अप, जयेश देथलिया, शुभ पारीक, सिमरन जांगिड़ फोर्थ रनर अप रही . इसके साथ ही 38 विद्यार्थियों ने मेरिट सूचि मैं स्थान प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया. इस अवसर पर यूसीमास के संस्थापक डॉ डीनो वोंग चैंपियन को 2 हज़ार रूपये , फर्स्ट रनर अप को 1 हज़ार रूपये और ट्राफी प्रदान की। प्रदेश स्तर पर नगर का मान बढ़ाने वाले विद्यार्थियों को बधाई यूसीमास मक्सी विद्यार्थियो के उज्वल भविष्य की कामना करता है।