भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स द्वारा हाल ही में आयोजित ओपन कैम्पस में 3 विद्यार्थियों को चयन विष्व की जानी मानी सूचना तकनीक कंपनी जेनपैक्ट में हुआ है। इस कैम्पस में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत बीई की सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस कैम्पस में सर्वप्रथम कंपनी से आए अधिकारियों ने प्रतिभागियों को कंपनी के इतिहास, कार्यप्रणाली तथा वैष्विक उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। कैम्पस के दौरान विद्यार्थियों की प्रतिभा के आंकलन के लिए कंपनी अधिकारियों ने लिखित परीक्षा से लेकर साक्षात्कार तक अनेक चरणों में प्रक्रिया पूरी की। इन सभी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 3 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया। इन्हें कंपनी जल्द ही ऑफर लेटर प्रदान करेगी। राधारमण ग्रुप के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनकेे उज्जवल भविष्य की षुभकामनाएं दी हैं।