राधारमण में आए जापानी सोलर पॉवर एक्सपर्ट

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में जापान स्थित टोक्यो इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी से आए प्रोफेसर एवं जाने माने सौर ऊर्जा विशेषज्ञ युकाता तमूरा (YUKATA TAMAURA) ने सौर ऊर्जा एवं सीएल-सीएसपी टेक्नालॉजी ऑफ कान्सन्ट्रेटेड सोलर पॉवर विषय पर व्याख्यान दिया। 

समूह के मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस व्याख्यान में प्रोफेसर तमूरा ने कहा कि भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को सौर ऊर्जा से ही पूरा किया जा सकेगा। ऊर्जा का यह विकल्प न केवल सस्ता है बल्कि इसे जरूरत के हिसाब से आसानी से घटाया-बढ़ाया जा सकता है। व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों ने उनसे अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। 

इस अवसर पर प्रोफेसर तमूरा (YUKATA TAMAURA) ने राधारमण समूह के विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान, सीखने की ललक तथा अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इंटरनेट के माध्यम से उनसे जुडे़ रहेंगे तथा समय-समय पर उनके प्रश्नों का जवाब भी देंगे। 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top