10 दिन में फैसला नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन करेंगे: कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ Devi Ahilya University

Devi Ahilya University में सेल्फ फाइनेंस विभागों के 300 कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा तीन साल से नहीं सुलझ पा रहा है। वहीं, उनके वेतन में बढ़ोतरी के लिए बनी कमेटी भी निर्णय नहीं ले सकी है। इससे नाराज कर्मचारी गुरुवार को कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ से मिले और कहा- कमेटी को 10 दिन में निर्णय लेना था, लेकिन अब तक क्यों नहीं लिया? क्या वजह है? 10 दिन में फैसला नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन करेंगे। 

कर्मचारियों ने चतुर्थ श्रेणी वालों का न्यूनतम वेतन 12 और तृतीय श्रेणी का 15 हजार रुपए करने की मांग की है। अभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सात और तृतीय श्रेणी वालों को आठ हजार रुपए तक ही मिल रहे हैं। उधर, कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ ने कहा- मार्च में पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा। कोशिश होगी कि अप्रैल से कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का फायदा मिले। निर्णय कमेटी को ही लेना है। इसलिए उसे रिमाइंडर भेजेंगे।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top