
कर्मचारियों ने चतुर्थ श्रेणी वालों का न्यूनतम वेतन 12 और तृतीय श्रेणी का 15 हजार रुपए करने की मांग की है। अभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सात और तृतीय श्रेणी वालों को आठ हजार रुपए तक ही मिल रहे हैं। उधर, कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ ने कहा- मार्च में पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा। कोशिश होगी कि अप्रैल से कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का फायदा मिले। निर्णय कमेटी को ही लेना है। इसलिए उसे रिमाइंडर भेजेंगे।