10 March को रिलीज होगी' बद्रीनाथ की दुल्हनिया'

बॉलीवुड एक्ट्रेस Alia Bhatt के इस वैलेंटाइन्स डे पर कोई भी प्लान्स नहीं हैं। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि इस वैलेंटाइन वह क्या कर रही हैं तो उन्होंने बताया कि वह इस वैलेंटाइन अपनी आने वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में बिजी रहेंगी। मालूम हो कि Alia Bhatt औरVarun Dhawan की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का दूसरा गाना ‘तम्मा-तम्मा’ रिलीज हो गया है। तनिष्क और बादशाह के रैप से सजा यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है जो पुराने लिरिक्स और म्यूजिक में थोड़ी सी छेड़छाड़ के साथ बनाया गया है। शशांक खेतान निर्देशित और हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता की प्रोड्यूस की गई ये फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म के गाने को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है और लिरिक्स इंदीवर के हैं।

गाने का ऑरिजनल वर्जन बप्पी लहरी ने कंपोज किया है। गाने के पुराने वर्जन में Sanjay Dutt और Madhuri Dixit ने परफॉर्म किया था। शायद इसीलिए गाने के रिलीज से पहले वरुण और आलिया ने  Sanjay Dutt और Madhuri Dixit  से मुलाकात की। हाल ही में वरुण और अलिया ने संजय दत्त के घर जाकर उन्हें यह वीडियो दिखाया और उनका अप्रूवल मांगा। अगर आपको लग रहा है कि संजय दत्त को यह कैसा लगा तो बता दें कि मुन्ना भाई को यह वीडियो बेहद पसंद आया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने वरुण और आलिया को बधाई दी।

आलिया ने संजय दत्त के इस मैसेज की वीडियो में ट्विटर पर शेयर की। इस वीडियो में Sanjay Dutt ने आलिया और वरुण की तारीफ करते हुआ गाने की रिलीज के बारे में बताते दिख रहे हैं। बता दें कि इस गाने के पुराने वर्जन को Saroj Khan ने कोरियोग्राफ किया था।

शशांक खेतान के द्वारा लिखी और निर्देशित की गई यह फिल्म 10 मार्च के नजदीक रिलीज की जाएगी। फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इंडस्ट्री के तीन दिग्गज प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। हिरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता फिल्म के प्रोड्यूसर्स होंगे। फिल्म में म्यूजिक दिया है अमाल मलिक, तनिष्क बागची और अखिल सचदेवा ने।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top