
गाने का ऑरिजनल वर्जन बप्पी लहरी ने कंपोज किया है। गाने के पुराने वर्जन में Sanjay Dutt और Madhuri Dixit ने परफॉर्म किया था। शायद इसीलिए गाने के रिलीज से पहले वरुण और आलिया ने Sanjay Dutt और Madhuri Dixit से मुलाकात की। हाल ही में वरुण और अलिया ने संजय दत्त के घर जाकर उन्हें यह वीडियो दिखाया और उनका अप्रूवल मांगा। अगर आपको लग रहा है कि संजय दत्त को यह कैसा लगा तो बता दें कि मुन्ना भाई को यह वीडियो बेहद पसंद आया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने वरुण और आलिया को बधाई दी।
आलिया ने संजय दत्त के इस मैसेज की वीडियो में ट्विटर पर शेयर की। इस वीडियो में Sanjay Dutt ने आलिया और वरुण की तारीफ करते हुआ गाने की रिलीज के बारे में बताते दिख रहे हैं। बता दें कि इस गाने के पुराने वर्जन को Saroj Khan ने कोरियोग्राफ किया था।
शशांक खेतान के द्वारा लिखी और निर्देशित की गई यह फिल्म 10 मार्च के नजदीक रिलीज की जाएगी। फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इंडस्ट्री के तीन दिग्गज प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। हिरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता फिल्म के प्रोड्यूसर्स होंगे। फिल्म में म्यूजिक दिया है अमाल मलिक, तनिष्क बागची और अखिल सचदेवा ने।