
आईएएनएस की ख़बर के मुताबिक, बॉम्बे उच्च न्यायालय ने कहा कि अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली 'जॉली एलएलबी 2' फ़िल्म को उसके चार विवादास्पद दृश्यों को हटाए जाने के बाद ही दिखाया जा सकता है। फ़िल्म देखने के बाद न्यायमूर्ति प्रकाश कानाडे और दो अन्य की रिपोर्ट देखने के बाद न्यायमूर्ति S.S.Shinde और K.K.Sonawane की पीठ ने आदेश पारित किया। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने नांदेड़ के लॉयर अजय कुमार वाघमरे की याचिका पर रिलीज़ से पहले जॉली एलएलबी 2 की रिव्यू स्क्रीनिंग के लिए एक पैनल का गठन करने का आदेश दिया था।
वाघमारे ने अपनी याचिका में कहा है कि फ़िल्म के ट्रेलर या सोशल मीडिया पर फ़िल्म के बारे में जो आ रहा है उससे ऐसा लगता है कि फ़िल्म में भारत की मौजूदा न्यायिक व्यवस्था का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है। बता दें कि सीबीएफ़सी यानि सेंसर बोर्ड फ़िल्म को पहले ही U/A प्रमाण पत्र जारी कर चुका है। बदले हालात में सेंसर बोर्ड के प्रमाण पत्र का क्या रुख़ होगा, ये आने वाले दिनों में पता चलेगा। फ़िल्म 10 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।