
'बिग बॉस' का यह 10 वां सीजन कई मायनों में अनोखा रहा है. हमेशा सेलेब्रिटीज से भरे रहने वाले इस घर में पहली बार आम लोग सदस्य बन कर आए और आखिर में इस शो का विजेता भी एक आम आदमी यानी मनवीर गुर्जर बने हैं. लेकिन जहां अक्सर घर में रहने वाले सदस्य सुर्खियों में रहते हैं, वहीं मनवीर बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो घर से बाहर आने के बाद ज्यादा सुर्खियां बटौर रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से मनवीर की शादी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियों के बाद लोगों ने इस बात का आरोप लगाया कि मनवीर ने शो में बने रहने के लिए अपनी शादीशुदा होने की बात छुपायी है. साथ ही उन्होंने पूरी प्लानिंग से ऐसा किया ताकि शो में वह लंबे तक बने रहें. मनवीर ने इन सारी कयासों को रोकते हुए शुक्रवार की दोपहर में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने यह खुलासा किया है कि उनकी शादी साल 2014 में हुई थी.
'बिग बॉस' के घर के अंदर मनवीर और नितिभा के बीच काफी गहरी दोस्ती हुई थी. यहां तक की मनवीर, नितिभा के सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए भी देखे गए थे. वहीं मनवीर की भाभी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें नितिभा जैसी लड़की नहीं चाहिए, वह मनवीर की शादी एक घरेलू लड़की से करेंगे. इस इंटरव्यू से और भी साफ हो गया कि मनवीर की शादी नहीं हुई है.