Kareena Kapoor, actress, Pataudi clan, Timur, Vir The Wedding ,bollywood

उन्होंने अपने इस बेबाक रवैये से ये जाहिर कर दिया कि वह हर मामले में दूसरी एक्ट्रेस से हिट हैं। मां बनने के बाद भी वह तेजी से खुद के फिटनेस का ध्यान दे रही हैं। अब उन्हें देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि हाल ही में उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।
ये पहली बार नहीं है कि जब बॉलीवुड की कोई एक्ट्रेस अपने निजी जिंदगी में एक स्टेप आगे बढ़ाकर मां बनी हो। इसके पहले भी एक्ट्रेस की ऐसी लंबी फेहरिस्त है। लेकिन इस मामले में कोई भी पटौदी खानदान की बहू से बराबरी नहीं कर सकता। खुद को फिर से फिट करने के बाद करीना ने हाल ही मैं रैंप वॉक और टीवी कमर्शियल के लिए काम किया है। बहुत ही जल्द वह अपनी आगामी फिल्म 'वीर दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करेंगी।
COMMENTS