Actress Sana Khan ने Fashion lovers से लूटी वाहवाही

गुलाबी नगर जयपुर के दो दिन फैशन और ग्लैमर की चमक से सराबोर नजर आए. शहर में जहां खूबसूरत रिवाजों से सजी-धजी सुपर मॉडल्स ने रैम्प पर फैशन का जलवा बिखेरती नजर आईं.

वहीं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों ने भी रैम्प पर कैटवॉक कर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे. मौका था आश्रम रोड स्थित होटल मैरियट में आयोजित दो दिवसीय जयपुर कोट्योर फैशन वीक का शानदार समापन हुआ. फैशन वीक का आखिरी दिन बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान और सोनल चौहान के नाम रहा. सना खान ने फैशन डिजाइनर पल्लवी सेठी के लिए बतौर शो स्टॉपर रैम्प वॉक किया.

पल्लवी सेठी ने अपना शानदार इंडो-वेस्टर्न और ब्राइडल कलेक्शन रैम्प पर उतारा. इस नायाब कलेक्शन के माध्यम से पल्लवी सेठी ने एम्पावर्ड वीमन और उनके कॉन्फिडेन्स को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया.

नारी के आन्तरिक सौन्दर्य के साथ ही सोसाइटी में उभरती महिलाओं की शक्ति की झलक इस डिजाइनर कलेक्शन में नजर आई. फैशन वीक के प्री-फिनाले राउण्ड में दिल्ली की डिजाइनर जोड़ी अजय सिन्हा और बूजे ने राजस्थान की रानी पद्मावती को समर्पित कलेक्शन प्रस्तुत किया.

राजस्थानी राजसी वैभव को समेटे इस कलेक्शन में डिजाइनर्स ने जरी और गोटा-पत्ती वर्क से सजी रॉयल चैरियट थीम पर अल्ट्रा ग्लैमर, हाई फैशन, रेड कारपेट, वेडिंग फैशन और राजसी लुक्स को खूबसूरत अंदाज में पेश किया. उन्होंने मॉडर्न वीमेन की पसंद और पर्सनेलिटी को ध्यान में रखते हुए मॉडर्न कट्स को आधुनिक और पारंपरिक परिवेश के साथ प्रस्तुत कर फैशन प्रेमियों की वाहवाही लूटी.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top