Air Hostess होस्टेस बनना चाहती थी Jasmine

कोटा :.यहां की रहने वाली जैसमीन भसीन इनदिनों टीवी सीरियल दिल से दिल तक में टेनी नाम से सरोगेट मदर का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। उनके पिता ने बताया कि स्कूलिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जैसमीन एयर होस्टेस बनना चाहती थी। 26 साल की जैसमीन को टीवी पर देखकर मां गुरजीत कौर और पिता एनडी सुरपाल सिंह काफी खुश हैं। कभी एयर होस्टेस बनना चाहती थी जैसमीन अब इस सीरियल में नजर आ रही हैं 

जैसमीन के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने साउथ की फिल्मों में भी एक्टिंग की है। उनका कहना है कि उनकी बेटी ग्लैमर की दुनिया में काम करके अपने शहर का नाम रोशन कर रही है। उनके पिता ने बताया कि 30 जनवरी से शुरू हुए टीवी सीरियल दिल से दिल तक में जैसमीन टेनी नाम की लड़की का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं।

इस सीरियल के पहले वह टश्न इश्क सीरियल में बहू ट्विंकल के रोल में नजर आई थी।  उन्होंने बताया कि स्कूल में ही जैसमीन को डांस म्यूजिक कंपीटिशन में भाग लेने का शौक था।एक्टिगं के अलावा खाने की शौकिन हैं जैसमीन के पिता ने बताया कि वो एक्टिंग के अलावा खाने की शौकिन भी है। 28 जून 1990 को जैसमीन का जन्म दिल्ली में हुआ है।  जैसमीन ने हॉस्पिटैलिटी में ग्रैजुएशन किया है। 

जैसमीन ने टीवी सीरियल में एक्टिंग से पहले कई तेलुगू, तमिल फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने साल 2011 में वानम नाम की तमिल मूवी से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में कन्नड़, मलयालम और तेलुगू मूवी में भी काम किया। इससे पहले जैसमीन कई ऐड में भी काम कर चुकी हैं।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top