कौन है Alia Bhatt का Valentine: Varun Dhawan या Siddharth Malhotra

सिद्धार्थ संग लव रिलेशनशिप के चर्चो में शुमार आलिया ने वरुण के साथ मनाया Valentine Day यूं को आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड के हॉट विलेन सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ चर्चां में शुमार किया जाता है। लेकिन क्या कारण है कि आलिया वरुण धवन के साथ वेलेनटाइन सेलिब्रेट किया।

दोनों को अक्सर एक साथ कई पार्टीज और कई लुकेशन में स्पॉट किया जाता है। लेकिन इन दिनों आलिया वरुण धवन के साथ काफी नजर आ रही हैं। दोनों ने वेलेनटाइन डे भी एक साथ सेलिब्रेट किया है। दोनों ने इस खास दिन को डीजे फ्लॉर पर डांस करके एंजॉय किया। दोनों ने अपने-अपने सोशल एकाउंट पर कुछ वीडियोज और फोटोज अपलोड किए हैं। लेकिन आप ये सोच रहे हैं कि अब आलिया ने सिद्धार्थ को इग्नोर करके वरुण को डेट करना शुरू कर दिया है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल, इन दिनों आलिया और वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ को प्रमोट करने में बिजी हैं, जिसके लिए दोनों ने मुंबई में वेलेंटाइन डे भी सेलिब्रेट किया।

रियल लाइफ में भले ही आलिया का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ा जाता हो लेकिन रील लाइफ में दोनों की केमेस्ट्री काफी इंट्रेस्टिंग रहती हैं। इससे पहले दोनों ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर और हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी काम कर चुके हैं। जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी। बता दें कि पिछले दिनों ‘कॉफी विद करण’ शो पर वरूण धवन, आलिया और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप पर मुहर लगा चुके हैं।

करण ने जब आलिया से पूछा कि आखिर आलिया को सिद्धार्थ में ऐसा क्या नजर आता है जो उनमें नही हैं। जब वरुण ने कहा था कि आलिया और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप के बारे में सभी जानते ही हैं। लेकिन आलिया के फैंस उन्हें वरुण के साथ भी काफी पसंद करते हैं। वेलेनटाइन डे के दिन मुबंई में आलिया ने वरुण के साथ तम्मा तम्मा पर डांस किया। इसी बीच दोनों पब्लिक के बीच काफी एंटरटेन किया। पब्लिक ने भी इस गाने को अपनी आवाज देकर माहौल को और रोमांचक कर दिया। तम्मा तम्मा साल 1990 की फिल्म थानेदार के हिट गाने का रीमेक है। जो कि इन दिनों हर इवेंट में आपको सुना देगा।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top