दिल्ली टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी ने Assistant Professor के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। पदों से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।
लास्ट डेट: 27 फरवरी,एज लिमिट: 35 साल,पे स्केल: 15600-39100+ ग्रेड पे 6000 रुपये
अप्लाइड केमिस्ट्री: 1 पद, पॉलिमर साइंस एंड केमिकल टेक्नॉलजी: 5 पद, सिविल इंजीनियरिंग: 2 पद, दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट: 2 पद, इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग: 2 पद
एलिजिबिलटी: संबंधित फील्ड में बीई, बीटेक और एमई, एमटेक व पीएचडी या बिजनेस मैनेजर, एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री या मैनेजमेंट में फर्स्ट क्लास ग्रैजुएशन।
सिलेक्शन प्रॉसेस: स्क्रीनिंग टेस्ट एंड इंटरव्यू
अप्लीकेशन फीस: 1000 रुपये जनरल, ओबीसी। 500 रुपये एससी, एसटी, पीएच
अप्लीकेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के जरिए सबमिट होगी, जोकि रजिस्ट्रार, दिल्ली टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी पेबेल एट दिल्ली रहेगा।
ऐसे करें अप्लाई:
वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। जॉब्स ऑप्शन पर क्लिक करें। एडवरटिजमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट प्रफेसर पर क्लिक करें। क्लिक हेयर टु अप्लाई ऑनलाइन पर जाएं। ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर जरूरी डॉक्युमेंट्स अटैच कर भेजें।
पता: रजिस्ट्रार, दिल्ली टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी शाहाबाद दौलतपुर भवाना रोड दिल्ली 110042।