
दरअसल मुंबई में होने वाले महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनावों को लेकर बीएमसी द्वारा लोकल मीडिया में जारी विज्ञापनों में गलती से कैलेण्डर गर्ल अवनि मोदी का मोबाईल नंबर छप गया जिसके बाद उनके पास वोटर कार्ड को सुधारने के लिए कई कॉल्स और मैसेज का सिलसिला शुरू हो गया.
खबरों के मुताबिक़ इन कॉल्स से परेशान अवनि मोदी की शिकायत के बाद बीएमसी अधिकारियों ने पूर्व विज्ञापन के बदले नया विज्ञापन जारी किया और उन्हें एक माफीनामा भी भेजा. लेकिन पुराने विज्ञापनों के कारण कॉल्स का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मधुर भंडारकर की पिछली रिलीज फिल्म कैलेंडर गर्ल से अपनी फ़िल्मी पारी शुरू करने वाली अवनी कई गुजराती और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी है.