
बता दें कि 'अनारकली ऑफ आरा' के नए पोस्टर की काफी तारीफ हो रही है. इस फिल्म में स्वरा भास्कर प्रमुख भूमिका में हैं. हाल ही में करण जौहर ने भी इस फिल्म के पोस्टर की तारीफ की थी. करण जौहर ने इस फिल्म के पोस्टर शेयर किए और इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'शाबाश स्वरा तुम्हारी लगातार कोशिशों के लिए.' करण ने इस ट्वीट में फिल्म की तारीफ भी की. लेकिन केआरके ने स्वरा की इस फिल्म पर भद्दी टिप्पणी की. करण के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कमाल आर खान ने लिखा, 'करण जौहर सर केआरके के मुताबिक यह फिल्म कोई फ्लॉप या बेकार नहीं होगी, बल्कि यह साल की एक सुपर-डुबर बकवास फिल्म होगी.'
ऐसे में स्वरा भास्कर से रहा नहीं गया और उन्होंने केआरके के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उस पर लिखा, 'कुछ लोगों की गाली कॉम्प्लिमेंट होती है. थैंक्स कमाल राशिद खान जिस तरह की अश्लीलता आपने मचाई है वह एक तरह से आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट है. मैं आपकी तारीफ करती हूं.'
इस फिल्म के निर्देशक दरभंगा के अविनाश दास हैं. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है.