
सीनियर रेजिडेंट: कुल पद : 05 (अनारक्षित-01), स्पेशिएलिटी के अनुसार रिक्तियों का विवरण,गाइनेकोलॉजी, पद : 02,सर्जरी, पद : 01,रेडियोथेरेपी, पद : 01,मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 01,
योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई)में रजिस्ट्रेशन हो।अधिकतम आयु : 33 वर्ष। वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये मिलेगा। नियुक्ति की अवधि : एक साल।
जेआर, कुल पद : 16 (अनारक्षित-06),स्पेशिएलिटी के अनुसार रिक्तियों का विवरण, सर्जरी, पद : 05,मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 04,एनस-आईटीयू, पद : 02, रिजर्व पद : 02,ईएनटी, पद : 01,रेडियोथेरेपी, पद : 01,गाइनेकोलॉजी, पद : 01
योग्यता: पद से संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो।,एमसीआई में रजिस्ट्रेशन हो,संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना वांछनीय है।अधिकतम आयु : 30 वर्ष,नियुक्ति की अवधि : 6 माह।
सूचना: अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।पद के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति के समय एमसीआई में रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क: अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये।महिलाओं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये।आवेदन शुल्क का भुगतान 'डायरेक्टर, सीएनसीआई' के पक्ष में कोलकाता में देय डीडी से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया: वेबसाइट (www.cnci.org.in) के होमपेज पर ऊपर की ओर मौजूद 'करियर ऑपच्यूर्निटी'ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर खुलने वाले वेबपेज पर 'करियर ऑपच्यूर्निटी' शीर्षक के सबसे नीचे दिए गए 'एडवर्टाइजमेंट 510-2017' लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नियुक्ति का विज्ञापन और आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। अब डाउनलोड हुए आवेदन फॉर्म का ए4 आकार के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।
फिर उसमें अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद भरे गए आवेदन पत्र के साथ अपने सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी को संलग्न कर निर्धारित पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदन: चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, 37, एसपी मुखर्जी रोड, कोलकाता-700026
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 7 मार्च 2017 तक
अधिक जानकारी: फोन 2475-9313/2475
ई-मेल : cncist@giascl01.vsnl.net.in