मेरी इस उपलब्धि का श्रेय मेरे चाचा विजय कौंडल को जाता है : गौरव कौंडल

बिलासपुर: पार्श्व गायक के रूप में पहचान बनाने का सपना देखने वाले बिलासपुर जिला के री-रडोह गांव के गौरव कौंडल इंडियाज बिगेस्ट रियलिटी सिंगिंग शो ‘यस आईएम’ के ग्रैंड फिनाले में पहुंच गए हैं। यह शो जिंग चैनल पर 18 मार्च से प्रसारित होगा। ग्रैंड फिनाले की शूटिंग गोरेगांव फिल्म सिटी में चल रही है। मुंबई में आयोजित इस शो में देशभर से आए कलाकारों में गौरव ने अपनी गायकी का लोहा मनवाया है। 

इस शो में एंट्री के लिए 20 वर्षीय गौरव कौंडल ने ऑनलाइन दो ऑडिशन पास किए थे। उसके बाद  बैटल राउंड मुंबई के ठाणे में पास करने के बाद ग्रूमिंग सेशन में गौरव ने प्रस्तुति दी। इसका मेगा ऑडिशन मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में हुआ। इसमें बॉलीवुड की पार्श्व गायिका अर्चिता भट्टाचार्य, कंचन अवस्थी व डांस इंडिया डांस के विजेता रहे छोटू लोहार को भी गौरव ने अपनी सुरीली आवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया। 

अब ग्रैंड फिनाले के फाइनल की शूटिंग भी गोरेगांव फिल्म सिटी में जल्द ही पूरी हो जाएगी। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले गौरव इससे पहले 2016 में शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित वॉयस ऑफ हिमालय प्रतियोगिता के विजेता रह चुके हैं। इसमें गौरव ने 22 राज्यों के कलाकारों को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा गौरव कौंडल प्रदेश भर के मंचों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। 

गौरव कौंडल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने चाचा विजय कौंडल को दिया है। गौरव का कहना है कि चाचा ने हर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही कदम-कदम पर उनके साथ रहे हैं। उनका सपना है कि वह बॉलीवुड में पार्श्व गायक के रूप में पहचान बनाएं।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top