सेंट्रलाइज ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम लागू लाखों स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़े फायदे की खबर। हरियाणा में पीजी कोर्सों करने के लिए सेंट्रलाइज ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम लागू हो चुका है। पीजी कोर्सों में सेंट्रलाइज ऑनलाइन एडमीशन के फैसले से पिछले साल कदम पीछे खींच चुकी सरकार ने इस साल पूरी तैयारी से इसे लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि यह फैसला विश्वविद्यालय कैंपस में दाखिला लेने वालों पर ही लागू होगा, उससे बाहर दाखिला लेने वालों पर नहीं।
 
प्रवेश परीक्षा का जिम्मा केवल एमडीयू और Kurukshetra University को दिया गया है। एमडीयू के माध्यम से जहां साइंस स्ट्रीम के विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी, वहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को आर्ट्स विषयों का जिम्मा सौंपा गया है। अप्रैल में शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया को लेकर एमडीयू में अलग से पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है। सरकार ने पिछले सत्र में यूनिवर्सिटी टीजिंग डिपार्टमेंट के लिए पीजी कोर्सों में सेंट्रलाइज ऑनलाइन एडमीशन की तैयारी की थी।

यूनिवर्सिटी को इसके लिए पत्र भी जारी कर दिया गया था, लेकिन एडमीशन से कुछ दिन पहले ही यह आदेश वापस ले लिए गया था और पहले की भांति सामान्य तरीके से ही एडमीशन को हरी झंडी दी गई थी। अब एक बार फिर से यूनिवर्सिटी को आदेश जारी किए गए हैं कि अप्रैल में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से इसी सिस्टम के तहत पीजी कोर्सों में दाखिले किए जाएं। इसके लिए एमडीयू और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को जिम्मेदारी दी गई है। दोनों यूनिवर्सिटी को कोर्स आवंटित कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को यह सिस्टम फॉलो नहीं करना होगा।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top