
टीवी का पॉपुलर डांस रियलटी शो नच बलिए सीजन-8 जल्द ही शुरू होने वाला है। वहीं इस शो में शामिल होने वाली जोड़ियों को लेकर काफी चर्चा चल रही है। अब खबर आ रही है कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा की एक्ट्रेस उपासना इस शो को होस्ट कर सकती हैं। उपासना सिंह को दर्शक पिंकी बुआ के नाम से जानते हैं। कहा जा रहा है कि उपासना सिंह और करन सिंह ग्रोवर नच बलिए सीजन-8 होस्ट करते दिखाई देंगे।
सूत्रों की मानें तो उपासना से स्टार प्लस पर आने वाले इस शो को लेकर बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि उपासना इस आॅफर में काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं। वहीं चैनल और शो के मेकर्स इस बार डांस रियलटी शो में कुछ नया मसाला लाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही उपासना करन सिंह ग्रोवर के साथ शो होस्ट करती नजर आ सकती हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि एक्टर करन सिंह के साथ उनकी वाइफ बिपाशा बासु नच बलिए का पहला एपिसोड होस्ट करेंगी। फिलहाल इन सब बातों के बारें कोई पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन अगर सही उपासना इस शो को होस्ट करेंगी तो यह देखना काफी मजेदार होगा क्योंकि हम उन्हें कपिल शर्मा शो पर भी मजेदार एक्ट करते हुए देख चुके हैं।
इसके अलावा इस शो में शामिल होने वाली जोड़ियों को लेकर भी हर रोज नए-नए नाम सामने आ रहे हैं मगर इस बारें में भी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं खबरों की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस बार शो को जज कर सकती हैं। बता दें सोनाक्षी इससे पहले इंडियन आइडल जूनियर होस्ट कर चुकी हैं।