मुंबई: आ गया है इस हफ्ते का TRP चार्ट। पिछले हफ्ते नंबर वन का ताज पहनने वाली नागिन ने इस बार भी बाकी सीरियल्स को डसा या खुद हो गई टीआरपी के वार का शिकार? अक्षरा के जाने के बाद क्या कार्तिक-नायरा बरकरार रख पा रहे हैं अपनी पोजीशन? 'कायरा' की लव स्टोरी क्या भुना पा रहा है स्टार प्लस? या अभि और प्रज्ञा के प्यार ने लोगों को बना लिया है अपना दीवाना? क्या इशिता और रमन अब भी दर्शकों का दिल जीत पा रहे हैं, क्या शगुन की गोदभराई ने बढ़ाई है ‘ये है मुहब्बतें’ की टीआरपी? या सिमर ने लूट ली सारी महफिल। हम आपको ये भी बताएंगे कि सौम्या के आंसू ने बाजी मारी है या कपिल शर्मा के जोक्स ने। ये भी जानिए कि क्या शिवाय और अनिका का जादू अब भी बरकरार है या वो रह गए हैं पीछे। देखिए इस हफ्ते किस सीरियल ने मारी बाजी
नंबर पांच पर है स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, अक्षरा के जाने के बाद भी दर्शकों ने शो का साथ नहीं छोड़ा है। लोगों को कार्तिक और नायरा की लव स्टोरी खूब पसंद आ रही है।
चौथे नंबर पर विराजमान है कलर्स का सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’। रुबीना दिलाइक और विवियन डीसेना से सजा ये कार्यक्रम दर्शकों को खूब भा रहा है
तीसरा स्थान मिला है जीटीवी के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को, अभि और प्रज्ञा की लव स्टोरी का जादू आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है।
इस हफ्ते नंबर दो की पोजीशन पर है सोनी टीवी का ‘द कपिल शर्मा शो’। लोग कपिल शर्मा पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, तभी तो कपिल के सितारे बुलंदी पर हैं।
इस हफ्ते फिर से टीआरपी की बाजी मारी है कलर्स चैनल के सीरियल ‘नागिन सीजन 2’ ने, मौनी रॉय, अदा खान और करणवीर बोहरा से सजा ये सीरियल कई हफ्तों से नंबर एक पर है।