मैं खुद को एक योद्धा की तरह देखता हूं: भज्जी

नई दिल्ली। टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों काफी व्यस्त हैं। भज्जी को विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है तो दूसरी ओर जल्द शुरू होने वाले आइपीएल में भी वह अपना जादू दिखाने के लिए तैयार हैं। क्रिकेट की इतनी व्यस्तताओं के बावजूद वह रिएलिटी टीवी शो 'रोडीज' में भी नजर आने वाले हैं।रोडीज ने थप्पड़ कांड वाले भज्जी को दी एंट्री, अब होगा दिलचस्प 'खेल' रोडीज ने थप्पड़ कांड वाले भज्जी को दी एंट्री, अब होगा दिलचस्प 'खेल' रोडीज ने थप्पड़ कांड करने वाले हरभजन सिंह को शो में बुलाने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता करण कुंद्रा ने 'रोडीज' में किसी को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद उन्हें इस शो से बाहर कर दिया गया। इसके बाद 'रोडीज' ने थप्पड़ कांड कर चुकी दूसरी मशहूर हस्ती हरभजन सिंह को शो में बुलाने का फैसला किया है।

अपने गर्म मिजाज के लिए मशहूर हरभजन इस शो में में टीम लीडर नेहा धूपिया, रणविजय सिंह और निखिल चिनप्पा के साथ दिखाई देंगे। आपको बता दें कि भज्जी आइपीएल के 2008 वाले सत्र में क्रिकेटर एस श्रीसंत को थप्पड़ मार चुके हैं।

इस शो में एंट्री कर रहे भज्जी ने कहा, 'युवाओं से जुड़ने के लिए यह शो एक बेहतरीन अवसर है। मैं खुद को एक योद्धा की तरह देखता हूं। ऑडिशन के दौरान मैं कुछ मजबूत और कुछ सनकी लोगों से मिला। मुझे पूरा विश्वास है कि यह शो एक यादगार यात्रा की तरह रहेगा।'

हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह असल जिंदगी में शांत और खुशमिजाज इंसान हैं। उन्होंने कहा है कि बेटी हिनाया के पैदा होने के बाद से तो उनके स्वभाव में और भी बदलाव आया है। देखना होगा कि हरभजन अपने गुस्से को यहां किस तरह नियंत्रण में रखते हैं।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top