
आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता करण कुंद्रा ने 'रोडीज' में किसी को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद उन्हें इस शो से बाहर कर दिया गया। इसके बाद 'रोडीज' ने थप्पड़ कांड कर चुकी दूसरी मशहूर हस्ती हरभजन सिंह को शो में बुलाने का फैसला किया है।
अपने गर्म मिजाज के लिए मशहूर हरभजन इस शो में में टीम लीडर नेहा धूपिया, रणविजय सिंह और निखिल चिनप्पा के साथ दिखाई देंगे। आपको बता दें कि भज्जी आइपीएल के 2008 वाले सत्र में क्रिकेटर एस श्रीसंत को थप्पड़ मार चुके हैं।
इस शो में एंट्री कर रहे भज्जी ने कहा, 'युवाओं से जुड़ने के लिए यह शो एक बेहतरीन अवसर है। मैं खुद को एक योद्धा की तरह देखता हूं। ऑडिशन के दौरान मैं कुछ मजबूत और कुछ सनकी लोगों से मिला। मुझे पूरा विश्वास है कि यह शो एक यादगार यात्रा की तरह रहेगा।'
हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह असल जिंदगी में शांत और खुशमिजाज इंसान हैं। उन्होंने कहा है कि बेटी हिनाया के पैदा होने के बाद से तो उनके स्वभाव में और भी बदलाव आया है। देखना होगा कि हरभजन अपने गुस्से को यहां किस तरह नियंत्रण में रखते हैं।