मुंबई। हाई हील पहनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने खतरनाक स्टंट किये। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा जल्द ही एक्शन थ्रिलर ‘कमांडो 2 : दि ब्लैक मनी ट्रेल’ में नजर आएंगी। अदा ने कहा कि ऊंची हील के जूते में फिल्म के मारधाड़ वाले दृश्यों को करके आनंद आया। फिल्म में उनकी भूमिका एक एनकांउटर विशेषज्ञ की है।
अभिनेत्री अदा शर्मा लैगिक समानता की पक्षधर हैं। उनका मानना है कि एक पुरुष की तरह नायिका भी मारधाड़ वाले दृश्यों को प्रमाणिकता के साथ कर सकती हैं। इस फिल्म में वह हैदराबाद की एक लड़की भावना का किरदार निभा रही है, जो मुखर है और बुरे लड़कों की पिटाई करती है।