
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से डेब्यू करने वाली बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। सिर्फ 5 साल में आलिया भट्ट उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं जहां पहुंचने के लिए एक्टर्स को जिंदगी भर स्ट्रगल करना पड़ता है। आलिया के साथ हर एक्टर काम करना चाहता है और हर हसीना उन्हें देख मन ही मन जलन महसूस करती हैं। बच्चे हों या बूढ़े, आलिया की प्यारी मुस्कान का दीवाना हर कोई है।
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस पटाका गुड्डी ने पिछले 5 साल में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और हाल ही में इन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। आलिया किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांस के किस्से भी अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं लेकिन दिलचस्प बात ये है कि सिद्धार्थ वो पहले शख्स नहीं हैं जिससे आलिया की आखें चार हुई और वो शर्मा के पानी पानी हो गई। जी नहीं, वो शाहरुख, सलमान या अक्षय कुमार भी नहीं हैं। जिस एक्टर को देख पहली बार आलिया का दिल धड़का और वो शर्मा कर पर्दे के पीछे छुप गयी वो तो मोहब्बतें स्टार जुगल हंसराज हैं।
आलिया ने हाल ही में एक अख़बार से बात करते हुए खुलासा किया कि जुगल हंसराज को देख वो पहली बार शरमाई थी। आलिया ने कहा “वो शायद मेरा तीसरा जन्मदिन था। मेरे पिता (महेश भट्ट) अपनी फिल्म ‘पापा कहते हैं’ के साथ व्यस्त थे। एक दिन जुगल हंसराज घर आये तो पिता ने पूछा ‘क्या तुम चाहोगी की जुगल इस फिल्म से तुम्हारे लिया गाना गाए?’ और कुछ ही देर में जुगल गाने लगे ‘घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही’, उस वक्त मुझे इतनी शर्म आई कि मैं पर्दे के पीछे छुप गयी। आज भी जब मैं अपना वो विडियो देखती हूं तो शर्मा जाती हूं”। किसी जमाने में अपने लिए गाना सुनकर शर्माने वाली आलिया आज के दौर में बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस बन चुकी है।