
कुछ समय से एक्टर की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी उत्सुकता बनाए हुए है। इसमें वो थोड़े हटकर दिख रहे हैं। बिलाल लशारी जोकि मौला जट्ट के डायरेक्टर हैं उन्होंने फवाद खान के लुक की फोटो शेयर की जो दर्शकों के लिए किसी शॉक की तरह सामने आई। फवाद को पीटने की धमकी के चलते भारत छोड़कर जाना पड़ा था। यह धमकी जम्मू और कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमलों के बाद मिली थी। जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। वहीं पाकिस्तानी एक्टर को आखिरी बार दिवाली के मौके पर रिलीज हुई करण जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में देखा गया था। जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आए थे।
बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म ए दिल है मुश्किल की रिलीज से पहले ही भारत छोड़कर चले गए थे। कहा जा रहा था कि वह भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन के चलते यहां से चलते गए थे। भारत से जाने के बाद एक्टर फवाद खान का कहना है कि वह अपनी पत्नी की वजह से वापस आए थे, क्योंकि उस वक्त उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थी। फवाद खान ने इस सारे मामले पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब वह अपनी पर्सनल लाइफ और बॉलीवुड में अपनी दोस्ती के मुद्दे पर खुलकर बोले है