लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय इस साल भी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराएगा। यह तीसरी बार लगातार है। शासन ने इस संबंध में मंगलवार को विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है। यूनिवर्सिटी इससे पहले शैक्षिक सत्र 2015-16 और 2016-17 में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करा चुका है। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव रामकुमार ने बताया कि विवि द्वारा सफलतापूर्वक प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने की वजह से शासन ने एक बार फिर से इसकी जिम्मेदारी दी है।
शासन को पत्र मिलने के बाद विवि में इसके कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति को लेकर अटकले तेज हो गई हैं। कुलपति प्रो. एसपी सिंह को कोऑर्डिनेटर नियुक्त करके शासन के पास नाम भेजना है। इसके बाद विवि प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार करेगा। ध्यान हो कि पिछले दो बार से भी यह परीक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी ही आयोजित करवा रहा है।