Aktrej Sana Khan, Pervez Fhruf international player, Jackeb Oram, Rusty Tharon, Charles Kaventry, JoJo, Dolly Bindra, International Cricketers, RCL Season 2, Sohail Khan, Cheer Girls, Female police, Jodhpur team

आरसीएल में मैच चलते हुए 17 दिन हो गए, लेकिन अंतिम दिन स्टेडियम खचाखच भरा था। काफी लोग खड़े थे और दर्शक दीर्घा में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। आयोजकों को सारे गेट बंद करने पड़े। काफी सारे लोग बाहर ही खड़े रहे। कुछेक अंदर नहीं जाने की वजह से लौट गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के साथ अभिनेत्री सना खान ने ग्रुफी ली। आरसीएल सीजन-2 में उदयपुर को हराकर जोधपुर की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। नयापुरा स्टेडियम में गुरुवार को कई रंग देखने को मिले। बारां के सहरिया कलाकारों ने ग्राउंड में चियर गर्ल्स के साथ जमकर डांस किया।
मैदान पर बॉलीवुड एक्ट्रेज सना खान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी परवेज फहरूफ, जैकेब ओरम, रस्टी थैरोन, चार्ल्स कावेंट्री, जोजो और डॉली बिंद्रा भी मौजूद थीं।
COMMENTS