bigabos, monaalisa, vikraant, nach baliye, mihika varma-aanand, divyaanka tripaathee-vivek dahiya, bhaaratee sinh-harsh limbaachiya , manaveer gujjar, manu panjaabee

घर से बाहर निकलकर एक तरफ जहाँ उनके पास भोजपुरी फिल्मों की बाढ़ सी आ गयी है वहां दूसरी तरफ उनके पास काफी दुसरे ऑफर्स भी आ रहे हैं. रियलिटी डांसिंग शो नच बलिये ने मोनालिसा और उनके पति से इस शो में भाग लेने के लिए कांटेक्ट किया है. अगर यह दोनों इस शो में आते हैं तो इसका फायदा इन्हें जरूर मिलेगा. क्योंकि दोनों ही एक्टर हैं और नाच करने में इन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी.
वैसे इस शो में इस बार इंटरस्टिंग कपल्स की एंट्री की तैयारियां चल रही है. मिहिका वर्मा-आनंद, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया जैसी जोड़ियों के बीच गीता फोगट भी अपने पहलवान पति के साथ इस शो का हिस्सा बन सकती है. वैसे बिग बॉस में जो भी भाग लेता है उसकी किस्मत वैसे ही पलट जाती है. पूरे शो में करन अर्जुन की तरह साथ रहने वाले मनु पंजाबी और शो के विनर मनवीर गुज्जर भी कलर्स चैनल पर जल्द ही दिखाई देने वाले हैं.
COMMENTS