
रोहन का कहना है, ‘ये सच है कि हमें नच बलिए के लिए ऑफर मिला है, ये हमारे लिए खुशी की बात है, नच बलिए में हिस्सा लेकर मैं और कांची ज्यादा वक्त साथ बिता पाते, और हमारा डांस भी अच्छा हो जाता। लेकिन मैं अभी-अभी एक रियलिटी शो का हिस्सा था, इतनी जल्दी फिर से मैं कोई रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता था इसलिए हमने ये ऑफर ठुकरा दिया।’
रोहन और कांची पहले ऐसे कपल नहीं हैं जिन्होंने ये ‘नच बलिए 8’ का ऑफर ठुकराया है, इससे पहले सुयश और किश्वर ने भी शो में जाने से इनकार कर दिया। कल किश्वर मर्चेंट ने ट्वीट करके अपने फैंस को इसकी जानकारी दी