ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नक्ष नही होंगे 'नच' का हिस्सा

मुंबई: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 10’ का हिस्सा रहे टीवी अभिनेता रोहन मेहरा को लोगों ने बिग बॉस के घर में काफी पसंद किया। रोहन बिग बॉस के घर में 102 दिन रहे और ग्रैंड फिनाले से महज 3 दिन पहले घर से बाहर हुए। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मशहूर हुए रोहन और उनकी गर्लफ्रेंड कांची सिंह को अब स्टार प्लस के मशहूर डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 8’ का ऑफर मिला है, लेकिन खबर है कि रोहन और कांची ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।

रोहन का कहना है, ‘ये सच है कि हमें नच बलिए के लिए ऑफर मिला है, ये हमारे लिए खुशी की बात है, नच बलिए में हिस्सा लेकर मैं और कांची ज्यादा वक्त साथ बिता पाते, और हमारा डांस भी अच्छा हो जाता। लेकिन मैं अभी-अभी एक रियलिटी शो का हिस्सा था, इतनी जल्दी फिर से मैं कोई रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता था इसलिए हमने ये ऑफर ठुकरा दिया।’

रोहन और कांची पहले ऐसे कपल नहीं हैं जिन्होंने ये ‘नच बलिए 8’ का ऑफर ठुकराया है, इससे पहले सुयश और किश्वर ने भी शो में जाने से इनकार कर दिया। कल किश्वर मर्चेंट ने ट्वीट करके अपने फैंस को इसकी जानकारी दी
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top