Cambridge University खोज रही है। विश्व स्तर का Crop Science Center :Pro.Howard Grips

लुधियाना: Brtaniaki प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी कैंब्रिज के वाइस चांसलर डॉ. लैजजिख बेरसविक की अगुवाई में डेलीगेशन पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचा। डेलीगेशन ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. बलदेव सिंह ढिल्लों, डायरेक्टर रिसर्च डॉ. मंजीत सिंह गिल और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। इस मौके पर फील्ड फ्रेश के मुख्य कार्यकारिणी अफसर योगेश बिलानी और अन्य विशेषज्ञ भी हाजिर थे। 

प्रोफेसर बोरसविक ने Haritakraanti के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से डाले गए योगदान की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विश्व की भाेजन सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए प्रमुख खोज विभागों को एकत्रित करना पड़ेगा। प्रो. हावर्ड ग्रीप्स ने जानकारी दी कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में विश्व स्तर का फसल विज्ञान केंद्र खोजा जा रहा है।

 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top