अपनी Car का पूरा लुत्फ उठाने का मौका नहीं मिल पाता: Anushka Sharma

मुंबई। महंगी गाड़ी खरीदने और उसमें शान से बैठने का शौक किस सेलिब्रिटीज को नहीं होगा। हर सेलिब्रिटीज स्टार बनने के बाद सबसे पहले बड़ी कार खरीदते हैं ताकि पीछे बैठ कर आराम से लांग ड्राइव पर जा सकें लेकिन अनुष्का शर्मा का यह कार मामला थोड़ा अलग है।

उन्हें भी अन्य सेलिब्रिटीज की तरह बड़ी और महंगी कार खरीदने का तो बहुत शौक है लेकिन वह अपनी कार का मजा बैक सीट पर बैठ कर कभी भी नहीं ले पाती हैं और इसके पीछे एक खास वजह है

अनुष्का शर्मा अपनी किसी भी कार में, खासतौर से अगर कार बहुत ऊंची हों,तो उसकी बैक सीट पर नहीं बैठ पाती हैं। ये बातें उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कही हैं। अनुष्का ने स्वीकारा है कि वो अगर ऊंची कार में बैठ कर लंबे सफर पर निकलती हैं तो बार-बार ऐसा लगता है कि वह उल्टी कर देंगी. यही वजह है कि वह कम दूरी वाले जगहों पर तो भले ही मेन सीट पर बैठ कर ट्रैवल कर लें लेकिन अगर उन्हें लंबा सफर तय करना है तो वह ड्राइवर की बगल वाली सीट पर ही बैठती हैं।

अनुष्का इस बात का अफसोस भी जताती हैं कि उन्हें कभी भी अपनी कार का पूरा लुत्फ उठाने का मौका नहीं मिल पाता. लेकिन अपनी इस परेशानी का अब तक कोई हल नहीं निकाल पायी हैं।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top