
उन्हें भी अन्य सेलिब्रिटीज की तरह बड़ी और महंगी कार खरीदने का तो बहुत शौक है लेकिन वह अपनी कार का मजा बैक सीट पर बैठ कर कभी भी नहीं ले पाती हैं और इसके पीछे एक खास वजह है
अनुष्का शर्मा अपनी किसी भी कार में, खासतौर से अगर कार बहुत ऊंची हों,तो उसकी बैक सीट पर नहीं बैठ पाती हैं। ये बातें उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कही हैं। अनुष्का ने स्वीकारा है कि वो अगर ऊंची कार में बैठ कर लंबे सफर पर निकलती हैं तो बार-बार ऐसा लगता है कि वह उल्टी कर देंगी. यही वजह है कि वह कम दूरी वाले जगहों पर तो भले ही मेन सीट पर बैठ कर ट्रैवल कर लें लेकिन अगर उन्हें लंबा सफर तय करना है तो वह ड्राइवर की बगल वाली सीट पर ही बैठती हैं।
अनुष्का इस बात का अफसोस भी जताती हैं कि उन्हें कभी भी अपनी कार का पूरा लुत्फ उठाने का मौका नहीं मिल पाता. लेकिन अपनी इस परेशानी का अब तक कोई हल नहीं निकाल पायी हैं।