'Coffee With Karan ' में Kapil Sharma की वजह से Karan Johar की बोलती
NEWS ROOM
मुंबई: 'Coffee With Karan में कपिल शर्मा ने की करण जौहर की बोलती बंद दी कर कहा जा रहा था कि करण जौहर और कपिल शर्मा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है
जिसकी वजह से करण ने कपिल के साथ हाल ही में शूट किए गए 'कॉफी विद करण' के एपीसोड को टेलीकास्ट ना करने का फैसला किया है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस एपीसोड को जल्द ही टीवी पर दिखाया जाएगा और हाल ही में इसके प्रोमो को रिलीज किया।